बर्तन व्यापारी की हत्या में आरोपित दो गिरफ्तार, भेजा जेल | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

गोरखपुर। खोराबार क्षेत्र के डांगीपार में 26 अक्टूबर की रात बर्तन व्यापारी विक्की वर्मा की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने बुधवार को दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।

बेलीपार थानक्षेत्र के महाबीर छपरा के मूल निवासी निवासी राज किशोर वर्मा परिवार के साथ डांगीपार में रहते हैं। पिता-पुत्र बर्तन का कारोबार करते थे। डांगीपार में लक्ष्मी जी की मूर्ति स्थापित की गई थी। 26 अक्तूबर की रात में मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे जुलूस के दौरान विक्की वर्मा की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। शव सड़क पर रखकर परिजनों ने दूसरे दिन जाम लगा दिया था।

खोराबार थानेदार कल्याण सिंह सागर ने बताया कि हत्या में आरोपित रामगढ़ताल क्षेत्र के खैरा लहसड़ी निवासी गोविन्द निषाद और मुरलीधर निषाद को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इनके खिलाफ धारा 147, 148, 302, 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर तलाश कर रही थी। पुलिस के मुताबिक पुराने विवाद में विक्की की हत्या की गई थी।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad

समस्त जनपद वासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं - ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता व चेयरमैन - श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट - #NayaSaveraNetwork
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ