समूह एजेंट से लूट करने वाले दो बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
गोरखपुर। बेलघाट क्षेत्र के शाहपुर में 11 अक्टूबर की शाम को समूह एजेंट से तमंचे के बल पर 1.96 लाख रुपये लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से लूट के 60 हजार रुपये और दो तमंचा बरामद किया। पुलिस ने बदमाशों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
बेलघाट क्षेत्र के शाहपुर में 11 अक्टूबर की शाम समूह एजेंट से चार बदमाशों ने तमंचे के बल पर एक लाख 96 हजार 305 रुपये नकदी के साथ कम्पनी का टैब, बायोमेट्रिक मशीन और चार्जर लूट लिया था। पुलिस केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुटी थी। बुधवार को पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से 315 बोर के दो तमंचे और कारतूस बरामद की।
पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर लूट के 60 हजार रुपये बरामद किए। पकड़े गए बदमाशों की पहचान बेलघाट क्षेत्र के पुरनहा निवासी योगेन्द्र चौहान उर्फ योगी और उरुवा क्षेत्र के हरिहरपुर बनकटी निवासी धीरज के रूप में हुई। पुलिस ने उनके पास से घटना में इस्तेमाल बाइक भी बरामद कर ली है। पुलिस उनके दो अन्य साथियों की तलाश में लगी है।
Ad |