नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर की आन वाली फिल्म एनिमल के सेट से उनका लुक वायरल हो गया है। रणबीर कपूर इन दिनों फिल्म एनिमल की शूटिंग कर रहे हैं। रणबीर कपूर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमे वह खून में लथपथ नजर आ रहे हैं।
इन तस्वीरों में रणबीर कपूर के चेहरे पर बड़ी-बड़ी मूछें और दाढ़ी है। इस फिल्म में रणबीर एक गैंगस्टर का किरदार निभाते नजर आयेंगे।यह फिल्म रणदीप रेड्डी वांगा बना रहे हैं। एनिमल में रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और अनिल कपूर की भी अहम भूमिका है। कहा जा रहा है कि फिल्म एनिमल में रश्मिका रणबीर की पत्नी का किरदार निभाती नजर आएंगी। वहीं अनिल कपूर , रणबीर के पिता का किरदार निभाएंगे।
0 टिप्पणियाँ