नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। हजरतगंज कोतवाली में आईएफएस दीपक कुमार ने एक लाख 23 हजार रुपये की धोखाधड़ी किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया है। साइबर ठगों ने बिल जमा नहीं होने के कारण सप्लाई बंद किए जाने का मैसेज वन अधिकारी को भेजा था।
वन विभाग के मुख्य वन संरक्षक प्रशासन दीपक कुमार के मोबाइल पर तीन नवम्बर को एक मैसेज आया था। जिसके बिल जमा नहीं होने की बात लिखी थी। झांसे में फंस कर वन अधिकारी ने मैसेज में दिए गए नम्बर पर कॉल की थी। जिसके बाद ठगों ने एनीडेस्क एप डाउनलोड कराई। आरोपियों ने वन अधिकारी से एक रुपये का ट्रांजेक्शन करने के लिए कहा।
दीपक कुमार ने ट्रांजेक्शन कर दिया। तभी उनके पास खाते से 25 हजार रुपये निकाले जाने का मैसेज आया। ट्रांजेक्शन मैसेज देख कर वह दंग रह गए। फोन करने वाले कथित बिजली कर्मी को उन्होंने डांट दिया। जिस पर आरोपी ने फोन बंद कर लिया। इस बीच रिमोट एक्सेस एप (एनीडेस्क) का इस्तेमाल करते हुए ठगों ने वन अधिकारी के खाते से करीब 98 हजार रुपये और निकाल लिए। इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मोबाइल नम्बर के आधार पर पड़ताल की जा रही है।
Ad |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ