नया सवेरा नेटवर्क
चिरईगांव। चौबेपुर थानाक्षेत्र के बभनपुरा गांव के सामने रिंग गंगा के सोता पर निर्माणाधीन पुल के पास सोमवार सुबह स्नान करते दो चचेरी बहनें-वैशाली और कृष्णा डूब गईं। तीन लड़कियों को बचा लिया गया। पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें दोनों लड़कियों की तलाश में जुटी हैं। वैशाली गौरा कला बाजार स्थित गांधी इन्टर कालेज में कक्षा 11 और कृष्णा उर्फ अन्नू कक्षा 6 की छात्रा है।
गौरा कला गांव की महिलाएं और लड़कियां कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान के लिए गई थीं। उनमें लल्लन मौर्या की पत्नी किरन अपनी बेटी वैशाली उर्फ पूजा (17), लल्लन के भाई श्यामू की पत्नी ललिता अपनी बेटी कृष्णा उर्फ अन्नू (11), लल्लन के भाई अशोक का पुत्र विवेक, पड़ोस की नीति, रिया, लाली भी थीं। स्नान के दौरान अन्नू का पैर फिसल गया। उसे बचाने के लिए आगे बढ़ी चचेरी बहन वैशाली भी फिसल गई। दोनों को डूबते देख नीति, रिया व लाली भी आगे आईं और डूबने लगीं।
विवेक ने किसी तरह नीति, लाली और रिया को बाहर निकाला। तब तक अन्नू और वैशाली डूब गईं। यह देख महिलाएं चिल्लाने लगीं। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। सूचना पर गौरा कला से परिजनों संग बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। गौरा कला के ग्राम प्रधान राजेश कुमार की सूचना पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकान्त त्रिपाठी, सीओ पिंडरा अतुल अंजान त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक चौबेपुर राजेश सिंह, चौकी प्रभारी चांदपुर सत्यप्रकाश सिंह के साथ पुलिस बल भी पहुंच गया। पुलिस और एनडीआरएफ की टीम स्थानीय गोताखोरों के साथ दोनों को तलाशने में लगी है।
0 टिप्पणियाँ