नया सवेरा नेटवर्क
जय प्रकाश तिवारी
मछलीशहर, जौनपुर। डॉ. अम्बेडकर और राष्ट्रवाद पर चर्चा का अयोजन, भगवंती देवी-राजमुर्ति सरोज (बीआरएस) चरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मछलीशहर मे राष्ट्रवादी लेखक श्री बसंत कुमार द्वारा लिखित पुस्तक अम्बेडकर एवम राष्ट्रवाद पर विशेष परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को विशेष अतिथि के रूप मे पूर्व उप सचिव व सलाहकार एमएसएमई मंत्रालय भा.स. श्री बसंत कुमार, पूर्व जिला जज श्री बीएन सिंह, डा देवेंद्र सरोज प्रो. सरे विश्व विद्यालय लंदन, वरिष्ठ अधिवक्ता अमेंद्र श्रीवास्तव ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से संबोधित किया।
इस परिचर्चा मे विभिन्नक्षेत् मे अपना विशिष्ठ योगदान देने वाले बुद्ध जीवियो ने अम्बेडकर और राष्ट्रवाद पर फैलाई जा रही अनेक भ्रांतियों पर अपना संदेह दूर करने केलिए अनेक प्रश्न पूछे जिनका पुस्तक के लेखक बसंत कुमार अन्य विशिष्ठ अतिथियों ने संतोष पूर्ण जवाब दिया।
कार्यक्रम मे क्षेत्र के विशिष्ठ लोगो मे श्री राजेश सिंह, संतोष मिश्र, संतोष बिंद, कृपा शंकर श्रीवास्तव, राम बहादुर सिंह, गोपाल मणि तिवारी (मोहरियांव), विनोद पटेल (गौहानी), रंजीत सरोज (ढेमा) और अनेक युवाओ ने भाग लेकर आयोजन को सफल बनाया। बीआरएस चेरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों ने ग्रामीण शिक्षा और विकास पर परिचर्चा की और ट्रस्ट के उद्देश्यों से अवगत कराया।
Ad |
0 टिप्पणियाँ