नया सवेरा नेटवर्क
- तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद बोले आदित्य ठाकरे
- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी भेंट
मुंबई। शिवसेना युवा सेना प्रमुख और विधायक आदित्य ठाकरे ने बुधवार को पटना जाकर बिहार के उपमुख्यमंत्री और आरजेडी युवा नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद आदित्य ठाकरे ने कहा कि देश के संविधान और लोकतंत्र के लिए देश के युवाओं को संपर्क में रहकर काम करने की जरूरत है। हम लगातार संपर्क में रहे हैं। अब हम भारत के युवा के रूप में विभिन्न मुद्दों पर मिलकर काम करेंगे। ये दोस्ती आगे भी चलती रहेगी। मुलाकात के दौरान आदित्य ठाकरे ने तेजस्वी यादव को छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति भेंट की।
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि ये दोस्ती आगे भी चलती रहेगी। उन्होंने कहा कि यह संविधान की रक्षा और लोकतंत्र को बचाने के लिए दो युवा नेताओं की मुलाकात थी। यह कोई राजनीतिक मुलाकात नहीं थी। हर मुलाकात को राजनीति भेंट के रूप में नहीं देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह मुलाकात तेजस्वी यादव के कार्यों की वजह से हुई है। आदित्य ठाकरे ने कहा कि इस दौरान पर्यावरण, विकासात्मक मुद्दों, औद्योगिक विकास, युवाओं के रोजगार के मुद्दों पर चर्चा हुई।
बिहार के मुख्यमंत्री से मुलाकात
इस बीच आदित्य ठाकरे ने पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से भी सदिच्छा भेंट की। इस दौरान विभिन्न विषयों पर बातचीत हुई। आदित्य ठाकरे ने कहा कि नीतीश कुमार द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली इलेक्ट्रिक कार और पर्यावरण पर भी चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और बाला साहेब ठाकरे के पुराने संबंध रहे हैं। इन दौरान पुरानी यादों को ताजा किया गया।
Ad |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ