सिराज, अर्शदीप के आगे न्यूजीलैंड पस्त | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

नेपियर। भारत ने मोहम्मद सिराज (17/4) और अर्शदीप सिंह (37/4) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड को तीसरे टी20 मैच में मंगलवार को 160 रन पर ऑलआउट कर दिया। न्यूजीलैंड की ओर से डेवन कॉनवे (59) और ग्लेन फिलिप्स (54) ने अर्द्धशतक जमाये लेकिन अन्य बल्लेबाजों के न चलने के कारण कीवी टीम भारत को 161 रन का ही लक्ष्य दे सकी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने फिन ऐलन का विकेट तीन रन पर गंवा दिया। केन विलियम्सन की जगह टीम में आये मार्क चैपमैन भी सिर्फ 12 रन ही बना सके, जिसके बाद कॉनवे और फिलिप्स की जोड़ी ने पारी को संभाला।

धीमी शुरुआत करने वाले कॉनवे ने 11 गेंदों पर सिर्फ दो रन बनाये थे लेकिन चौथे ओवर में अर्शदीप सिंह को एक छक्का और दो चौकेे लगाकर उन्होंने हाथ खोले। फिलिप्स ने भी आक्रामक खेल दिखाया और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिये 86 रन की साझेदारी हुई। कॉनवे ने 49 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों के साथ 59 रन बनाये जबकि फिलिप्स ने 33 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्के लगाकर 54 रन की पारी खेली।

यह जोड़ी न्यूजीलैंड को बड़े स्कोर की ओर ले जा रही थी लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने अंतिम ओवरों में विकेट निकालकर मैच पर पकड़ बना ली। न्यूजीलैंड ने 15 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाने के बाद अगले आठ विकेट सिर्फ 31 रन के बदले गंवाये। सिराज ने चार ओवरों में 17 रन देकर फिलिप्स सहित चार बल्लेबाजों को आउट किया। अर्शदीप ने भी चार ओवरों में 37 रन देकर चार विकेट लिये, जिसमें कॉनवे का बहुमूल्य विकेट शामिल रहा। हर्षल पटेल  ने आखिरी ओवर में टिम साउदी को बोल्ड किया और पूरी कीवी टीम 19.4 ओवर में 160 रन पर सिमट गयी।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*अक्षरा न्यूज सर्विस (Akshara News Service) | ⭆ न्यूज पेपर डिजाइन ⭆ न्यूज पोर्टल अपडेट ⭆ विज्ञापन डिजाइन ⭆ सम्पर्क करें ⭆ Mo. 93240 74534 ⭆  Powered by - Naya Savera Network*
Ad


*प्रचार-प्रसार ऑडियो रिकॉडिंग एवं सुपर मिक्सिंग के माध्यम से करना चाहते हैं तो आज ही सम्पर्क करें। प्रचार-प्रसार के लिए सुपर मिक्सिंग ऑडियो रिकॉडिंग के कैसेट पेनड्राइव एवं मेमोरी आदि बनवाने के लिए सम्पर्क करें| देवतुल्य पिता स्व. श्री सुशील वर्मा 'एडवोकेट' के प्रेरणास्त्रोत से प्रो.- वैभव वर्मा| पता:- ओलन्दगंज, जहांगीराबाद, जौनपुर| सम्पर्क सूत्र 9236196989, 9151640745 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ