नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक,जौनपुर। डोभी ब्लॉक में प्रधानमंत्री कल्याणकारी फसल बीमा योजना को आम नागरिक तक पहुंचाने के लिए आयोजित बाइक रैली को खंड विकास अधिकारी डॉ. छोटेलाल तिवारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बाइक रैली ब्लॉक मुख्यालय से प्रारंभ होकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर समाप्त हुई। बाइक रैली किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा के बारे में जागरूक करते तथा जागरूकता पम्पलेट बांटकर उससे होने वाले लाभ के संबंध में बताया गया। बाइक रैली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी पर समाप्त हुई जहां ग्राम पंचायत बीरीबारी में किसानों के लिए एक छोटी सी सभा का आयोजन किया गया था जिसमें किसानों को बताया गया कि कैसे मामूली सी धनराशि देकर वह अपने फसल को प्राकृतिक आपदा से संरक्षित कर सकते हैं। कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक प्रेम नारायण सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का प्रारंभ सभी कॉमन सर्विस सेंटर पर प्रारंभ हो गया है। किसान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर अपना आधार कार्ड खतौनी और पासबुक के साथ अपने फसल को सुरक्षित करने हेतु पंजीकरण कर सकते हैं। जिले में फसल बीमा का कार्य अग्रणी बैंक एचडीएफसी एर्गो द्वारा किया जा रहा है प्रधानमंत्री फसल बीमा के तहत अगर किसानों को कोई भी प्राकृतिक आपदा जैसे बारिश सूखा या जानवरों के द्वारा फसल नष्ट हो जाती है तो उसका समुचित भुगतान किया जाता है।
 |
Ad
|
 |
Ad |
 |
Ad
|
0 टिप्पणियाँ