नया सवेरा नेटवर्क
बदलापुर,जौनपुर। तहसील क्षेत्र के गजेंद्रपुर गांव निवासी सुनील मिश्रा को फोन पर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने के मामले में खुटहन पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गयी है। वायरल आडिओ में अपने आपको राजनाथ यादव अधिवक्ता सिविल कोर्ट व विजय लक्ष्मी नाम बताने वाली महिलाने भद्दी भद्दी गालिया देते हुए सुनील मिश्रा को फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी दी गई है। आरोप है कि राजनाथ यादव विजय लक्ष्मी के साथ मिलकर लोगो पर फर्जी मुकदमा दर्ज करवाकर सुलह के नाम पर धन उगाही का कार्य वर्षो से कर रहे थे अभी कुछ दिन पूर्व ही खुटहन थाना क्षेत्र के मेढा गांव निवासी युवा नेता दीपक दुबे की आत्महत्या के मामले पर सस्पेंस बना हुआ था की वायरल आडिओ में अधिवक्ता राजनाथ यादव ब्राम्हाणो को गाली देते हुए यह कह रहे है की दीपक दुबे हमारी प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या किया है मैने उसके ऊपर विजय लक्ष्मी के साथ मिलकर बीसो मुकदमा दर्ज करवा दिया था, इस बात का आडियो वायरल होते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। थाना प्रभारी खुटहन ने बताया की सुनील मिश्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है वायरल आडियो की जांच हो रही है तहरीर मिलने पर दीपक दुबे आत्महत्या के प्रकरण में भी मामला दर्ज किया जायेगा।
|
Ad |
|
Ad |
|
Ad
|
0 टिप्पणियाँ