सावधानी पूर्वक करें अपने बैंकिंग कार्ड का उपयोग, नहीं तो खाता हो जाएगा खाली: ओपी जायसवाल | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

  • पुलिस लाइन में साइबर जागरूकता अभियान के तहत विद्यार्थियों के साथ साझा की गई अहम जानकारी

जौनपुर। पुलिस लाइन के सभागार में साइबर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य वक्ता साइबर सेल के ओपी जायसवाल ने उपस्थित विद्यार्थियों को साइबर अपराध के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारी साझा कीउन्होंने कहा कि ATM कार्ड, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड सम्बन्धित फ्राड आए दिन बढ़ रहे हैं इसके लिए हमें अपने कार्ड को बहुत ही सावधाानी पूर्वक उपयोग करना होगा. किसी भी व्यक्ति को अपने मोबाइल पर आए ओटीपी को न बताएं. साथ ही एटीएम में पैसे निकालते वक्त भी यह ध्यान रखे कि कोई आपका पासवर्ड न देख रहा हो और न ही आप अपना कार्ड किसी व्यक्ति को दें।

उन्होंने यूपीआई और ई-वालेट संबंधित धोखाधड़ी में सावधानी बरतने के लिए आगाह करते हुए कहा कि आज कल हर जगह यूपीआई का चलन है। सब्जी वाले, चाय वाले भी अब बार कोड के माध्यम से पैसे ले रहे हैं. यहां सावधानी बरतने की जरूरत है. पेमेंट करते हुए आप खुद अपने बार कोड स्कैन करें और पैसे भेजने से पूर्व सामने वाले से पूछ लें कि यही उसका नाम है तब ही पैसे भेजें और अपने हाथों से ही भेजें. यह भी ध्यान रखें कि कोड स्कैन करने से सिर्फ पैसे भेजे जाते हैं रिसीव नहीं किए जाते।

उन्होंने बताया कि आज कल अननोन नंबरों से फोन आते हैं और सामने वाला आपका पासवर्ड जानने के लिए खुद को बैंकर बताता है और कहता है कि आपका खाता बंद होने वाला है आपको पासवर्ड भेजा गया है आप बता दीजिए. ऐसा कदापि न करें. बैंकर कभी इस तरह की जानकारी नहीं मांगते हैं. सोशल मीडिया फ्राड के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि आज कल हनी ट्रैप के मामले भी सामने आ रहे हैं. सामने से आपको वीडियो कॉल आता है और लड़की तुरंत अपने कपड़े उतारने लगती है. इसका वीडियो बनाकर बाद में आपको ब्लैकमेल किया जाता है. इस मामले में भी आपको सावधानी बरतने की जरूरत है।

इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भी साइबर अपराध से संबंधित अपने सवाल भी पूछे, जिसका उत्तर देकर ओपी जायसवाल ने उन्हें संतुष्ट किया।

किसी भी समस्या के लिए आप भी सम्पर्क करें। 

ओपी जायसवाल

साइबर विषेशज्ञ

9415687096



*समस्त जनपद वासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं - ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता व चेयरमैन - श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट - #NayaSaveraNetwork*
Ad

*अक्षरा न्यूज सर्विस (Akshara News Service) | ⭆ न्यूज पेपर डिजाइन ⭆ न्यूज पोर्टल अपडेट ⭆ विज्ञापन डिजाइन ⭆ सम्पर्क करें ⭆ Mo. 93240 74534 ⭆  Powered by - Naya Savera Network*
Ad

*प्रज्ञा फिलिंग स्टेशन जगदीशपुर, जौनपुर | शुद्ध तेल, सही माप, साथ में पाएं ढेरो उपहार | डीजल भरवायें, इनाम पाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ