नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। क्षेत्र के गौसपुर से कोहड़ा जाने वाली नहर से मुखबिर खास की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने 50 किलो मांस व बाइक के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर खास की सूचना पर प्रभारी निरिक्षक सदानंद राय ने शनिवार की दोपहर को गौसपुर से कोंहड जाने वाली नहर पर 50 किलो मांस के साथ बाइक से दो तस्कर बड़ागांव निवासी झिनकू व अम्बेडकर नगर निवासी अकमल को मुखबिर खास की सूचना पर शनिवार की दोपहर गौसपुर से कोंहड़ा जाने वाली नहर से बाइक से मांस बेचने जा रहे दो तस्करों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं पाबंद कर चालान न्यायालय भेज दिया गया। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरिक्षक सदानंद राय ने बताया कि प्रतिबंधित मांस के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ