नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एमए महिला अध्ययन में प्रवेश के लिए तीसरा कटऑफ जारी किया गया है। महिला अध्ययन में प्रवेश की काउसंलिंग के लिए ईडब्ल्यूएस का 74 और ओबीसी का कटऑफ 96 अंक तय किया गया है। एससी, एसटी वर्ग के सभी अभ्यर्थी काउंसिलिंग में शामिल हो सकते हैं
एलएलबी में स्पोर्ट्स कोटा से प्रवेश के लिए आठ और कर्मचारी कोटा से प्रवेश के लिए 13 अभ्यर्थियों के नाम जारी हुए हैं। दोनों में प्रवेश के लिए सोमवार से नौ नवंबर तक दोपहर दो बजे तक ऑनलाइन पंजीकरण और अभिलेख अपलोड किए जाएंगे। शाम पांच बजे तक ऑनलाइन अभिलेख सत्यापन एवं फीस जमा होगी।
0 टिप्पणियाँ