नया सवेरा नेटवर्क
दर्जनभर मामलों का किया गया मौके पर निस्तारण
जौनपुर। जिले के सभी थानों में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर आने वाले सभी फरियादियों की फरियाद सुनी गई। कुछ मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया जबकि कुछ मामलों में संबंधित को दिशा निर्देश जारी कर दिया गया। शाहगंज संवाददाता के अनुसार स्थानीय कोतवाली परिसर में शनिवार को उपजिलाधिकारी अंकित कुमार की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें फरियादियों द्वारा 5 प्रार्थना पत्र दिया गया। मौके पर एक भी प्रार्थना पत्र का निस्तारण नहीं हुआ। सभी प्रार्थना पत्र जमीन से संबंधित थे। उपजिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को प्रार्थना पत्र सौंपकर जल्द से जल्द निस्तारण कराने का निर्देश दिया। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय उपनिरीक्षक जनार्दन यादव,वरूणेन्द्र राय, लेखपाल राकेश कुमार यादव। श्याम सुंदर यादव, बृजकिशोर यादव, समेत विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। जफराबाद संवाददाता के अनुसार स्थानीय थाने पर समाधान दिवस एसडीएम सदर सुनील कुमार भारती की अध्यक्षता में तथा अंडर ट्रेनिंग सीओ देवेश कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। थानाध्यक्ष जफराबाद राजाराम द्विवेदी से दूरभाष पर संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि समाधान दिवस पर कुल 5 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमे से 3 प्रार्थना पत्र राजस्व कर्मी व पुलिसकर्मी की संयुक्त टीम के द्वारा निस्तारित कर दिया गया है और 2 प्रार्थना पत्र लंबित रह गए है जिन्हें जल्द ही जांच कराकर निस्तारित कर दिया जाएगा।
Ad |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ