बीजेपी नगरसेवक मदन सिंह ने बच्चों के खेलने के लिए लगवाए नए खिलौने | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
भायंदर। मीरा भाईंदर महानगरपालिका की स्थापना काल से ही लगातार चार बार भारी मतों से जीतने वाले बीजेपी नगरसेवक मदन उदित नारायण सिंह ने उद्यान विभाग की मदद से अपने प्रभाग क्रमांक 2 में स्थित राहुल पार्क के प्रमोद महाजन उद्यान में बच्चों के खेलने के लिए बने खिलौनों में से टूटे खिलौनों को फिर से लगवाया। इस बारे में पूछे जाने पर मदन सिंह ने कहा कि यहां काफी संख्या में बच्चे खेलने के लिए आते हैं।
लगातार प्रयोग के चलते कुछ खिलौने टूट गए थे। बच्चों के अभिभावक लगातार उनसे नए खिलौने लगाने की बात कह रहे थे। अंततः महापालिका आयुक्त तथा उद्यान विभाग के अधीक्षक के सहयोग व मदद से यहां नए खिलौने लगाए गए। उन्होंने इस काम के लिए, अपने वार्ड की जनता की तरफ से मनपा आयुक्त और उद्यान विभाग के अधीक्षक का आभार माना है।
Ad |