संजय गांधी नेशनल पार्क के एक हिस्से में लगी आग | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। महाराष्ट्र के मुंबई शहर के उपनगर गोरेगांव के इन्फिनिटी आईटी पार्क के पीछे घने जंगलों में मंगलवार देर रात भीषण आग लग गयी।यह पहाड़ी संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान का एक हिस्सा बतायी गयी है। संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के कीड़े, पक्षियों और पौधों के जीवन के अलावा तेंदुए, मोर, हिरण और हॉग सहित कई बड़े और छोटे वन्यजीव हैं। आग बुझाने के लिए दमकल की चार गाड़ियां और पानी के दो टैंकर लगे हुए हैं, आग लगने की घटना रात 11 बजे की है।
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पार्क में रात करीब 10 बजे आग लगी और दमकल वाहनों को तत्काल मौके पर भेज दिया गया। फिलहाल इस आग में किसी शख्स के फंसे होने की कोई खबर नहीं है। आग लगने की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है। बता दें कि आईटी पार्क के जिस जंगल वाले हिस्से में आग लगी है वह संजय गांधी नेशनल पार्क के अंदर आता है। इस इलाके में तेंदुए, मोर, बंदर, हिरण जैसे कई तरह के अलग-अलग वन्य जीव भी हैं। इस आग में सैकड़ों पेड़ जलकर खाक हो जाने की आशंकाएं जताई जा रही हैं। वहीं बताते चलें कि संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान मुंबई के उत्तरी छोर पर 104 वर्ग किलोमीटर में फैला है। किसी महानगर के बीच स्थित अपनी तरह का यह एकमात्र राष्ट्रीय उद्यान है। हर साल 20 लाख से ज्यादा पर्यटक यहां घूमने आते हैं।
बता दें कि इससे पहले भी राष्ट्रीय उद्यान में आग की घटना देखी गई है। 13 मार्च, 2013 को भी रात में पार्क में लगी आग ने राष्ट्रीय उद्यान के करीब 15 किलोमीटर क्षेत्र को प्रभावित किया था।