टोयोटा किर्लोस्कर के वाइस चेयरमैन विक्रम एस किर्लोस्कर का निधन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नयी दिल्ली। कार निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के उपाध्यक्ष विक्रम एस किर्लोस्कर का मंगलवार को निधन हो गया है। किर्लोस्कर 64 वर्ष के थे। कंपनी की ओर आज यहां जारी बयान में बताया गया है कि टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के उपाध्यक्ष विक्रम एस किर्लोस्कर के असामयिक निधन की सूचना देते हुए हमें बेहद दुख हो रहा है। दुख की इस घड़ी में, हम सभी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते है। हम उनके परिवार और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। बयान में कहा है कि 30 नवंबर को अपराह्न एक बजे बेंगलूरू के हेब्बल श्मशान घाट में किर्लोस्कर का अंतिम संस्कार किया जायेगा।
![]() |
Ad |