नया सवेरा नेटवर्क
देवघाट, झलवा। शुक्रवार दोपहर तीन बजे, पुलिस की टीम एक प्लॉट के चारों तरफ मौजूद। नगाड़ा लेकर मुनादी करते हुए कर्मचारी। धूमनगंज इंस्पेक्टर राजेश मौर्या माइक लेकर घोषणा करते हैं... सुनो-सुनो-सुनो एक आवश्यक सूचना। गैंगस्टर एक्ट के तहत चकिया निवासी अतीक अहमद की अपराध जगत से अर्जित किए गए धन से अशरफ के नाम से खरीदी गई प्रॉपर्टी को कुर्क किया जा रहा है।
धूमनगंज पुलिस ने चकिया निवासी पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ की सात करोड़ की संपत्ति कुर्क कर दी। पुलिस ने बताया कि अतीक के खिलाफ 100 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं अशरफ के खिलाफ 52 मुकदमें दर्ज हैं। 2017 के बाद 2022 में अशरफ के खिलाफ धूमनगंज थाने में रंगदारी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज हुआ था। बरेली जेल में बंद अशरफ के खिलाफ इस मुकदमे में पुलिस आरोप पत्र दाखिल की चुकी है। पुलिस अतीक अहमद के खिलाफ दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे के तहत ही यह कार्रवाई कर रही है। पुलिस को सूचना मिली थी कि अतीक ने अशरफ के नाम पर दो प्रॉपर्टी देवघाट में खरीदी थी। 14 करोड़ कीमत की दोनों प्रॉपर्टी को कुर्क करने के लिए जिलाधिकारी से अनुमति मिल गई। दूसरी प्रॉपर्टी शनिवार को कुर्क की जाएगी।
अतीक की प्रॉपर्टी कुर्की के लिए मांगी अनुमति
धूमनगंज पुलिस ने पूर्व सासंद अतीक अहमद की पुश्तैनी जमीन के पास वाली भूमि को कुर्क करने के लिए जिलाधिकारी से अनुमति मांगी है। करीब छह करोड़ कीमत की यह जमीन कुर्क करने की तैयारी चल रही है। इसके अलावा भी चकिया में अतीक के नाम से अन्य संपत्ति चिन्हित की गई है।
ब्लॉक प्रमुख मुजफ्फर की संपत्ति कुर्क होगी कौड़िहार ब्लॉक प्रमुख मुजफ्फर की आठ करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क करने के लिए जिलाधिकारी से अनुमति मिल गई है। धूमनगंज पुलिस ने बताया कि शनिवार को कुर्की की जाएगी।
Ad |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ