मटकोर के साथ शुरू हुआ सीताराम विवाह महोत्सव | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। श्रीराम विवाह पंचमी के उपलक्ष्य में रविवार को अस्सी स्थित श्रीराम जानकी मठ में मटकोर का आयोजन हुआ। इसमें महिलाएं मठ से अस्सी घाट तक मंगल गीत गाते गईं। श्रीराम-जानकी विवाह के निमित्त मां गंगा का पूजन किया और समस्त कर्मकांड निर्विघ्न पूर्ण होने की प्रार्थना की।

मठ के महंत महामंडलेश्वर राजकुमार दास के सानिध्य में हो रहे उत्सव में महिलाएं गंगा का जल लेकर पुन: मठ लौटीं। लग रहा था मानो यह काशी नहीं, मिथिला भूमि है। स्थान-स्थान पर सीता पर पुष्पवर्षा हुई। आरती उतारी गई। मटकोर यात्रा में संत-महात्मा, बटुक तथा काशीवासी शामिल रहे। नेतृत्व मठ के प्रभारी संत रामलोचन दास ने किया। मठ में वेदपाठी बटुकों ने मंत्रोच्चार किया। 28 नवंबर को श्रीराम बारात शोभायात्रा निकाली जाएगी।

वहीं श्रीचित्रकूट रामलीला समिति की ओर से श्रीराम विवाह पंचमी पर दो दिनी आयोजन 28 एवं 29 नवंबर को लोहटिया के अयोध्या भवन में होगा। समिति के व्यवस्थापक पं. मुकुंद उपाध्याय ने बताया कि 28 नवंबर को मध्याह्न में गणेश, वरुण एवं नवग्रह पूजन के बाद श्रीराम पंचायतन की स्थापन होगी, फिर श्रीराम चरित मानस का अखंड पाठ आरंभ होगा। शाम को श्रीराम विवाह होगा। 29 नवंबर को पूर्णाहुति के बाद भंडारा होगा।


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*अक्षरा न्यूज सर्विस (Akshara News Service) | ⭆ न्यूज पेपर डिजाइन ⭆ न्यूज पोर्टल अपडेट ⭆ विज्ञापन डिजाइन ⭆ सम्पर्क करें ⭆ Mo. 93240 74534 ⭆  Powered by - Naya Savera Network*
Ad


*प्रचार-प्रसार ऑडियो रिकॉडिंग एवं सुपर मिक्सिंग के माध्यम से करना चाहते हैं तो आज ही सम्पर्क करें। प्रचार-प्रसार के लिए सुपर मिक्सिंग ऑडियो रिकॉडिंग के कैसेट पेनड्राइव एवं मेमोरी आदि बनवाने के लिए सम्पर्क करें| देवतुल्य पिता स्व. श्री सुशील वर्मा 'एडवोकेट' के प्रेरणास्त्रोत से प्रो.- वैभव वर्मा| पता:- ओलन्दगंज, जहांगीराबाद, जौनपुर| सम्पर्क सूत्र 9236196989, 9151640745 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ