नया सवेरा नेटवर्क
अयोध्या। राम की नगरी अयोध्या में सीबीएसई द्वारा आयोजित मेगा समिट के भव्य कार्यक्रम में देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन द्वारा संचालित राहुल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, महुअरकला ,चंदौली को शिक्षा और सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अकेडमिक उत्कृष्ट पुरस्कार दिया गया। सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने स्कूल के प्रिंसिपल ब्रिजेस सिंह को स्मृति चिन्ह तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
राहुल एजुकेशन द्वारा ग्रामीण अंचल में संचालित यह विद्यालय उत्कृष्ट तथा प्रभावी शिक्षा के साथ साथ ग्रामीण अंचल के प्रतिभावान और मेधावी विद्यार्थियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। राहुल एजुकेशन द्वारा आज 60 से अधिक स्कूल और कॉलेज संचालित किए जा रहे हैं।
राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी की सबके लिए, केजी से लेकर पीजी तक की संकल्पना साकार स्वरूप में दिखाई दे रही है। राहुल एजुकेशन के सचिव राहुल तिवारी, संयुक्त सचिव श्रीमती कृष्णा तिवारी तथा स्कूल के प्रबंधक आनंद तिवारी सोनू ने विद्यालय की इस उपलब्धि पर सभी बच्चों, प्रिंसिपल, टीचर्स और स्टाफ के सभी लोगों को बधाई दी है।
Ad |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ