नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। 39 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र वाराणसी में दसवें रेजिमेंटल रीयूनियन और द्विवार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। अध्यक्षता मेजर जनरल सीएस देवगन (वाईएसएम, कर्नल ऑफ द रेजिमेंट 3 गोरखा राइफल्स) और मेजर जनरल आलोक कक्कड़ (कर्नल ऑफ द रेजिमेंट 9 गोरखा राइफल्स) ने की। रेजिमेंट के बहादुर नायकों की ओर से देश के सर्वोच्च बलिदानियों को युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ रीयूनियन की शुरुआत हुई। दिग्गजों सहित सभी रैंकों ने शहिदों को श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर एक शानदार बैंड कॉन्सर्ट, मोटिवेशन हॉल में रेजिमेंट के गौरवशाली इतिहास का पुनरीक्षण, सेवारत व सेवानिवृत और अनुभवी अधिकारियों के बीच बातचीत तथा विचारों का आदान-प्रदान भी शामिल था। बहुमूल्य योगदानों को मान्यता देने के प्रयास में, पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और वीरता पुरस्कार विजेताओं को उनकी प्रतिबद्धता और कर्तव्य के प्रति बलिदान के लिए सम्मानित किया गया।
समारोह में 'स्पेशल डे कवर' का विमोचन और 'न्यूज़लैटर-2022' का अनावरण भी शामिल था। इस कार्यक्रम का समापन कर्नल ऑफ द रेजिमेंट की ओर से सभी रैंकों, पूर्व सैनिकों और वीर नारियों को निरंतर सहायता और रेजिमेंट की सर्वांगीण उत्कृष्टता के लिए संकल्प और आश्वासन के साथ हुआ। ब्रिगेडियर राजीव नाग्याल, एसएम, वीएसएम, कमांडेंट 39 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र ने सभी उपस्थित लोगों का हार्दिक धन्यवाद और आभार व्यक्त किया तथा रेजिमेंट के भविष्य में और अधिक गौरव की कामना की।
![]() |
Ad |
Ad |
![]() |
Ad |
0 टिप्पणियाँ