नया सवेरा नेटवर्क
सिकरारा,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के गुलजार गंज बाजार में विगत 3 दिन से लगातार गाडि़यों की चेकिंग से बाजार वासियों में रोष व्याप्त है। इस संबंध में आपको बताते चलें कि विगत 3 दिन से सिकरारा पुलिस गुलजारगंज बाजार में पहुंच जाती है इसके बाद पटरियो पर खड़ी दोपहिया वाहनों की फोटो खींचने लगती है। 2 दिन तो लोगों ने नहीं बोला लेकिन मंगलवार को तीसरे दिन सिकरारा थाने के एक दरोगा दो सिपाही बाजार में पहुंच गए और खड़ी गाडि़यों की फोटो खींचने लगे जिससे बाजार वासी आक्रोशित हो गए और पुलिस वालों से इस संबंध में पूछताछ करने लगे। बताते चलें कि अगर पुलिस का यही रवैया रहा तो गुलजारगंज बाजार में गांव के लोग आना बंद कर देंगे क्योंकि वह सामान खरीदने आते हैं अपनी गाड़ी दुकानदार के ठीक सामने रोड की पटरी पर खड़ी कर देते हैं जिसमें दुकानदारों की भी गाडि़यां खड़ी रहती हैं। पटरी पर खड़ी होने के बावजूद भी पुलिस वाले अपने मोबाइल में उसका फोटो खींच लेते हैं जिससे लोगों को यह डर सता रहा है कि पुलिस गाडि़यों का चालान कर देगी तो परेशानी खड़ी हो जाएगी जबकि सड़क के दोनों पटिरयों पर विभाग द्वारा एक सफेद लकीर खींची गई है लकीर के अंदर आप अपनी गाड़ी खड़ी कर सकते हैं पुलिस द्वारा जितनी गाडि़यों का फोटो खींचा जा रहा है वह सभी गाडि़यां लकीर के अंदर ही खड़ी की जाती हैं। इसके बावजूद भी पुलिस गाडि़यों का चालान करने के लिए फोटो खींचती है जिससे आज दोपहर मौके पर पहुंचे एक दरोगा दो सिपाही फोटो खींचने लगे तो यह देखकर बाजार वाले आक्रोशित हो गए और पुलिस वालों से यह पूछने लगे इस तरह से जो कार्य आप लोग कर रहे हो क्या लोग मार्केट आना बंद कर दें तो पुलिस वालों ने कहा चलिए जितनी फोटो खींची गई है सब डिलीट कर दे रहे हैं तब बाजार वासी किसी तरह शांत हुए।
|
Ad
|
|
Ad |
|
Ad
|
0 टिप्पणियाँ