नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। मच्छर जनित बीमारी डेंगू के बढ़ते प्रकोप से गौराबादशाहपुर नगर व आसपास के आमजन में भय का माहौल व्याप्त है। लोग हल्के बुखार को भी डेंगू समझकर भयभीत हो जा रहे हैं। डेंगू के बढ़ते प्रकोप पर नियंत्रण के लिये किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी के लिए जब ईओ नगर पंचायत गौराबादशाहपुर अनुपम सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जल निकासी के लिए बनायी गयी नालियों में मच्छर मारने की दवा और फागिंग मशीन से धुँआ किया जा रहा था परन्तु मच्छरों के बढ़ते प्रकोप के देखते हुये प्रतिदिन दवा का छिड़काव और फागिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उन्होंने क्षेत्र के नागरिकोंे से भी एहतियात बरतने की अपील करते हुए कहा कि अपने घर के आस-पास कहीं भी पानी न जमा होने दें। कूलर या छत पर पड़े खाली बर्तनों का पानी गिरा कर उन्हें खाली कर दें और रात में सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।
 |
Ad |
 |
Ad
|
 |
Ad
|
0 टिप्पणियाँ