नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। बनारस स्टेशन का नजारा शुक्रवार रात बदला-बदला था। काशी तमिल संगमम् में आने वाले मेहमानों के पहले जत्थे का बेसब्री से इंतजार हो रहा था। इनमें राजनीतिज्ञों, अफसरों से लेकर आमजन तक शामिल थे। मेहमानों के स्वागत-सत्कार के लिए रेड कारपेट बिछाई गई थी।
रामेश्वरम-बनारस साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस देर रात 1.10 बजे प्लेटफार्म संख्या आठ पर पहुंची। ट्रेन से उतरने पर मेहमानों का हर-हर महादेव के उद्घोष और डमरू के नाद से स्वागत हुआ। माल्यार्पण के बाद उन पर गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा भी हुई। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के नेतृत्व में अगवानी की गई।
मेहमाननवाजी से अभिभूत हुए प्रतिनिधि काशीवासियों की गर्मजोशी और शानदार मेहमाननवाजी से प्रतिनिधि अभिभूत हो गए। पहले जत्थे में तमिलनाडु से इंजीनियरिंग, मेडिकल व मैनेजमेंट के छात्रों का दल पहुंचा है। दल ने बनारस स्टेशन की आकर्षक छटा निहारी। साथ चल रहे गाइडों से इसके बारे में जानकारी भी ली।
होटलों में ठहरे, आज से करेंगे भ्रमण चेन्नई इग्मोर रेलवे स्टेशन से मेहमानों को लाने के लिए रामेश्वरम-बनारस एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के तीन अतिरिक्त कोच लगाए गए थे। इनमें तमिलनाडु के विभिन्न जिलों से आए 216 छात्र-छात्राएं सवार थे। ट्रेन से उतरने के बाद स्टेशन परिसर में खड़ी ई-बसों से इन्हें लंका और आसपास के निर्धारित 12 होटलों में ठहराया गया। शनिवार सुबह वे हनुमान घाट पर गंगा स्नान के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। दोपहर में बीएचयू में होने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम मेंे शामिल होंगे।
Ad |
0 टिप्पणियाँ