नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। बरेका स्थित भुल्लनपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को 35 वर्षीय संतोष कुमार सिंह की पटना-सिकंदराबाद एक्सप्रेस से कटकर मौत हो गई। सूचना पर मंडुवाडीह थाने की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अदलहाट (मिर्जापुर) के रुदौली का संतोष कुमार सिंह परिवार के साथ पटना-सिकंदराबाद एक्सप्रेस आ रहा था। भुल्लनपुर स्टेशन पर ट्रेन की रफ्तार कम होने पर वह परिवार के सदस्यों को एक-एक कर ट्रेन से उतारने लगा। इस दौरान संतुलन बिगड़ने से बोगी से नीचे गिर पड़ा और ट्रेन की चपेट में आ गया। उसके दोनों पैर कट गये। सिर में भी गंभीर चोट आई। यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकी और उसे ट्रैक से हटाया। गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। साथ आईं महिलाओं व बच्चों का रो-रोकर हाल बेहाल था। परिजनों का आरोप था कि कोच के यात्रियों की धक्कामुक्की के कारण संतोष गिर पड़े।
Ad |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ