नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल की आने वाली फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' का पहला गाना 'बिजली' रिलीज हो गया है। विक्की कौशल, कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। अब इस फिल्म का पहला गाना 'बिजली' रिलीज कर दिया गया है। गाना 'बिजली' को मीका सिंह और नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है। फिल्म के पहले गाने को लोग पसंद कर रहे हैं। गौरतलब है कि शशांक कैथन द्वारा निर्देशित फिल्म गोविंदा नाम मेरा 16 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
0 टिप्पणियाँ