 |
रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते विद्यालय के बच्चे। |
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सेंट पैट्रिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ग्रैंड पेरेंट्स डे के रूप में वार्षिक उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर आरएन त्रिपाठी सदस्य उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रोफेसर समाजशास्त्र विभाग काशी हिंदू वि·ाविद्यालय वाराणसी मुख्य अतिथि रहे। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा विशिष्ट अतिथि रहे। दीप प्रज्वलन एवं अतिथियों के स्वागत के पश्चात प्रस्तुत भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सबका मन मोह लिया। बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। अन्य आमंत्रित विशिष्ट जनों में डॉक्टर अंकिता राज फादर्स विक्टर अमित कुमार डॉक्टर तेज सिंह, डॉक्टर एए जाफरी, प्रदीप कुमार सिंह इत्यादि रहे। प्रधानाचार्य सिस्टर ग्रेसी जोसेफ ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया। प्रो. त्रिपाठी ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए बच्चों के चरित्र निर्माण में विद्यालयों की भूमिका को रेखांकित किया साथ ही साथ उन्होंने उक्त कार्यक्रम ग्रैंड पेरेंट्स डे के रूप में मनाया जाने की प्रासंगिकता को भी सराहा।
 |
Ad
|
 |
Ad |
 |
Ad
|