संत भक्ति मार्ग बताता है, भविष्य नहीं : डॉ. वसंतविजय | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। संत के पास भक्ति का मार्ग पूछने आओ। भविष्य जानना है तो ज्योतिषाचार्यों के पास जाओ। संत भविष्य और भाग्य नहीं, भक्ति का मार्ग बताता है। उस पर पूरी श्रद्धा से चले तो भविष्य और भाग्य बदलते देर नहीं लगेगी। ये बातें श्रीकृष्णगिरी शक्तिपीठाधीपति डॉ. वसंतविजय महाराज ने ‘काशी कोतवाल भैरव उत्सव के दूसरे दिन, गुरुवार को प्रवचन सत्र में कहीं।
नरिया स्थित रामनाथ चौधरी लॉन में हो रहे उत्सव में उन्होंने कहा कि हमारा शरीर प्रतिदिन एक करोड़ अस्सी लाख प्रकार की तरंगें ग्रहण करता है। ये तरंगें हमारे शरीर के अलग-अलग अंगों से प्रवेश करती हैं। हमें पता ही नहीं कि किस तरंग को कैसे ग्रहण करना है। संत जब भक्ति का मार्ग बताता है तो वास्तव में वह मनुष्य शरीर को ब्रह्मांड से आ रही ऊर्जा को ग्रहण करने के योग्य बनाने का मार्ग दिखाता है। भक्त जब सामर्थ्यवान होगा तभी देव ऊर्जा को ग्रहण कर सकेगा।
  • नारी का पुरुष के पांव दबाना समृद्धि का मार्ग

वसंत महाराज ने कहा कि नारी का पुरुष का पैर दबाना, उसकी गुलामी का प्रतीक नहीं बल्कि घर-गृहस्थी की समृद्धि का सहज मार्ग है। सत्य तो यह है कि पुरुष के घुटने के नीचे से शनि की तरंगें शरीर में प्रवेश करती हैं। नारी की हथेलियों से शुक्र की तरंगें प्रवेश करती हैं। जब नारी, पुरुष के पैर दबाती है तो शुक्र और शनि की तरंगों के बीच चुंबकीय दबाव बनता है। इस दबाव से उत्पन्न ऊर्जा जीवन में धनकारक योग बनाती है।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad

*अक्षरा न्यूज सर्विस (Akshara News Service) | ⭆ न्यूज पेपर डिजाइन ⭆ न्यूज पोर्टल अपडेट ⭆ विज्ञापन डिजाइन ⭆ सम्पर्क करें ⭆ Mo. 93240 74534 ⭆  Powered by - Naya Savera Network*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ