|
श्री राम बारात शोभा यात्रा में निकली झांकी। |
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जनपद के पुरानी बाजार मोहल्ले में मंगलवार को धूम-धाम के साथ भव्य श्री राम बारात शोभायात्रा निकाली गई। गौरतलब हो की यह श्री राम बारात शोभायात्रा सनं 1920 से निरंतर निकली जा रही है और इस वर्ष श्री राम बारात का यह 102वां वर्ष है। बता दें की ये शोभायात्रा पानदरीबा मोहल्ला स्थित मिसिरपुर शिवाला घाट से निकलकर पांचों शिवाला के रास्ते तड़ताला, बड़ी मस्जिद होते हुए अपने निर्धारित स्थान पर पहुंचकर समाप्त होगी। इस दौरान मौके पर कार्यक्रम अध्यक्ष अखिलश चंद्र श्रीवास्तव, कार्यक्रम उपाध्यक्ष विनोद कुमार श्रीवास्तव,शीतला प्रसाद चौरसिया, चंदन साहू, शिवांशु श्रीवास्तव, कुंदन साहू, जितेंद्र साहू सहित तमाम लोग मौके पर मौजूद रहे।
|
Ad |
|
Ad
|
|
Ad
|
0 टिप्पणियाँ