मदरसे में सभा को संबोधित करते वक्ता। |
नया सवेरा नेटवर्क
मदरसा जामिया मोमिना लिलबनात में हुआ आयोजन
जौनपुर। मदरसा जामिया मोमिना लिलबनात, सिपाह में जामिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, जामिया नगर, सिपाह के चेयरमैन मौलाना अनवार अहमद ने ''मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की बैठक का आयोजन किया। मुख्य अतिथि स्वामी मुरारीदास महाराज (सह-संरक्षक, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच), विशिष्ट अतिथि क़ानूनिवद, स्लामिक स्कॉलर, सामाजिक कार्यकर्ता और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक सैय्यद रज़ा हुसैन रिज़वी रहे। कार्यक्रम में विशेष उपस्थिती मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के क्षेत्रीय संयोजक, पूर्वी उत्तर प्रदेश मोहम्मद अजहरु द्दीन की रही। कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने एक सुर में मदरसों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने पर बल दिया। सैय्यद रज़ा हुसैन रिज़वी ने क़ुरान की रौशनी में आज हो रहे रिसर्चों पर प्रकाश डाला और बताया कि जो आज लोग रिसर्च कर रहे हैं उसका जि़क्र क़ुरान शरीफ़ में बहोत पहले हो चुका है। मुख्य अतिथि परम पूज्य स्वामी मुरारीदास महाराज ने बताया कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच में फिरकावाद या शिया-सुन्नी जैसी कोई बात नहीं है और यह सबको साथ लेकर और अपने-अपने धर्म, पंथ, मज़हब के अनुसार इबादत करें, ऐसी भावना वाली संस्था है। यह मुसलमानों के तालीम, तरबियत, तरक़्क़ी और यकजहती के लिये काम करने वाला संगठन है। आये हुये सभी अतिथियों का स्वागत मदरसा रफीकुल इस्लाम, गौराबादशाहपुर के पूर्व प्रधानाचार्य मौलाना मुमताज़ अहमद ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मदरसा कासिमुल उलूम, मँगरावा, आज़मगढ़ के प्रधानाचार्य मुफ़्ती अब्दुल क़ादिर ने किया।
Ad |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ