जनपद में उल्लास के साथ मनाया गया प्रबोधनी एकादशी का पर्व | #NayaSaveraNetwork

तुलसी की शादी का दृश्य।



जनपद में उल्लास के साथ मनाया गया प्रबोधनी एकादशी का पर्व | #NayaSaveraNetwork

एकादशी पर गन्ना बैठाकर पूजा करती महिलाएं।




नया सवेरा नेटवर्क

बाजारों में रही चहल पहल,कई स्थानों पर मां तुलसी का हुआ विवाह

जौनपुर। कार्तिक शुक्ल एकादशी पर देव प्रबोधनी एकादशी का पर्व शुक्रवार को धूम धाम के साथ मनाया गया। घरों व मंदिरों में रोपी गई मां तुलसी का विधि विधान से पूजन के बाद विवाह भी कराया गया। एकादशी के इस पर्व पर भगवान विष्णु के शालिगराम अवतार की भी पूजा की जाती है। ऐसी मान्यता है कि प्रबोधनी एकादशी के दिन ही भगवान विष्णु योग निद्रा से जागते हैं। प्रबोधनी एकादशी के अवसर पर नगर से लेकर गांव तक पूरे दिन दुकाने सजी रहीं और चहल पहल देखी गई। इस मौके पर  फल फूल व गन्ने आदि की जमकर खरीदारी हुई। गौरतलब हो कि पूरे कार्तिक मास सुबह तुलसी के पौधे के समक्ष दीपक जलाकर उपासना करने वाली महिलाएं प्रबोधनी एकादशी के दिन तुलसी विवाह का आयोजन करती हैं। इस अवसर पर विधि विधान से मां तुलसी की शादी की गई। कुछ घरों में आज दीपावली जैसा माहौल रहा। बताते चलें कि किसी कारण वश जिन घरों में दीपदान नहीं होता है वह लोग एकादशी के दिन दीपावली मनाते हैं। शुक्रवार को एकादशी का पर्व होने के कारण विधि विधान से किसानों ने अपने अपने खेतों में गन्ने की पूजा किया। उधर बाजारों में गन्ना, सिंघाड़ा व शकरकंद की खूब बिक्री हुई। अधिकांश लोग एकादशी का व्रत रखते हैं। ज्ञातव्य हो कि कुछ महिलाएं पूरे कार्तिक भर सुबह स्नान करती हैं और मां तुलसी की शादी करके इस कार्यक्रम का समापन करती हैं। 

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad





समस्त जनपद वासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं - ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता व चेयरमैन - श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट - #NayaSaveraNetwork
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ