बाइक से गिरकर युवक घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
चौरीचौरा। क्षेत्र के ग्राम महादेवा जंगल में गुरुवार रात में नौ बजे एक युवक बाइक लेकर सड़क गिर गया। वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसका उपचार सीएचसी चौरीचौरा में किया गया।
कुशीनगर जनपद के हाटा कोतवाली के ग्राम महुअईया निवासी जय प्रकाश निषाद (28) बाइक से नई बाजार जा रहा था। रास्ते में महादेवा जंगल के काली मंदिर के पास सड़क में बाइक लेकर गिर गया। पुलिस ने बताया कि युवक नशे में था । स्थानीय लोगों ने उपचार सीएचसी चौरीचौरा भिजवाया।
![]() |
Ad |