नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। बीएचयू के समाजशास्त्र विभाग के पूर्व अध्यक्ष और प्रख्यात समाजशास्त्री प्रो. सोहनराम यादव का मंगलवार को निधन हो गया। चिरईगांव के मूल निवासी प्रो. सोहनराम ने प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव कमौली से करने के बाद 1976 में एमए और 1982 में पीएचडी पूरी की।
शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान के लिए उन्हें राष्ट्रीय गौरव सम्मान भी मिल चुका था। 2017 में बीएचयू से सेवानिवृत्त होकर वह सुंदरपुर स्थित आवास पर स्वाध्याय कर रहे थे। परिवार में पत्नी डॉ. सुशीला देवी, बेटा मनस्वी और बेटी मोना हैं। उनके निधन से उनके विद्यार्थी और समाजशास्त्र से जुड़े लोग मर्माहत हैं।
0 टिप्पणियाँ