हनुमत दरबार में मना श्रीराम जन्मोत्सव | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। संकटमोचन दरबार में मंगलवार को ‘भए प्रगट कृपाला दीनदयाला के पद गूंजे। शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि यानी सीताराम विवाह पंचमी पर मंदिर परिसर में चल रहे श्रीराम चरित मानस नवाह्न पाठ के दूसरे दिन मंगलवार को श्रीराम जन्मोत्सव मनाया गया।
अखाड़ा गोस्वामी तुलसीदास एवं संकटमोचन मंदिर के महंत विश्वम्भरनाथ मिश्र के सानिध्य और आचार्य राघवेंद्र पांडे के आचार्यतव में 111 भूदेवों ने भगवान राम के जन्म के दोहे और चौपाईओ का सस्वर पाठ किया। मानस पाठ के यजमान प्रेमचंद मेहरा ने मानस पोथी की आरती उतारी। इस अवसर पर महंत प्रो. विश्वम्भरनाथ मिश्र ने कहा कि भगवान राम का जन्म संतों एवं भक्तों की रक्षा और दुष्टों के संहार के लिए हुआ। उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम शरणागत की हमेशा रक्षा करते हैं।