![]() |
राज्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते व्यापार मंडल के लोग। |
नया सवेरा नेटवर्क
राज्यमंत्री को व्यापार मंडल के लोगों ने दिया ज्ञापन
खेतासराय,जौनपुर। नगर में स्थित पीएचसी सोंधी को सीएचसी मेहरावा में शिफ़्ट किए जाने को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। शनिवार को उद्योग व्यापार मण्डल से जुड़े पदाधिकारियों ने उन्हें इस बाबत एक पत्रक सौंप कर क्षेत्र की समस्या से अगवत कराया । तर्क दिया कि इस पीएचसी को ट्रांसफर करने पर क्षेत्र के करीब सत्तर गांव के पंचास हज़ार लोग प्रभवित होंगे। दरअसल शासन के आदेश पर सोंधी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को तेरह किमी दूर सीएचसी मेहरावा में शिफ़्ट करने का फरमान जारी हुआ है। चिकित्सा प्रभारी रमेश चंद्रा के अनुसार यहाँ ओपीडी और डिलेवरी के अतिरिक्त सब कुछ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहरावा में किया जाएगा। इसकी जानकारी क्लोगों को हुई तो तो क्षेत्र में गुस्सा व्याप्त हो गया। शनिवार की अपराह्न उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पहुँचकर सूबे के खेल स्वतन्त्र प्रभार राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव की पत्रक देकर उन्हें अवगत कराया। बताया कि इमरजेंसी उपचार और मेडिकल जाँच रिपोर्ट के लिए उन्हें काफ़ी दूर जाने पड़ेगा जिस से लोगों को काफ़ी परेशानी उठानी पड़ेगी। राज्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गम्भीरता से सुना और आश्वस्त किया कि पीएचसी वहीं पर बरकरार रहेगी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से संजय विश्वकर्मा, जगदम्बा पांडेय, डॉ गजेंद्र पांडेय, मनीष गुप्ता, डॉ रामसूरत बिंद, शांति भूषण समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
![]() |
Ad |
Ad |
![]() |
Ad |
0 टिप्पणियाँ