खराब हैंडपम्प की नहीं हो रही मरम्मत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत,जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम सिझवारा स्थित प्राथमिक विद्यालय का हैण्डपम्प काफी दिनो से खराब पड़ा हुआ है। जिसकी शिकायत पर पंचायत विभाग ने हैण्डपम्प का रिबोर करके उसके हालत पर छोड़ दिया। ग्रामीणों व शिक्षकों का कहना है कि पानी का स्ट्रेटा ठीक न होने व दूषित जल होने के कारण कोई पानी नहीं पी रहा है। इस मामले को लेकर वीरेंद्र कुमार मौर्य ने ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी ,विकास खंड अधिकारी, खंड शिक्षाधिकारी से लेकर जिलाधिकारी तक खराब हैण्डपम्प को पुन: बनवाने की मांग पिछले 6 माह से लगातार करते चले आ रहे हैं। हर अधिकारी एक दूसरे को सिर्फ पत्राचार भेजकर अथवा झूठा आ·ाासन देकर अपना पल्ला झाड़ ले रहे हैं। किन्तु आज तक हैण्डपम्प की किसी ने कोई सुधि नहीं लिया। हैण्डपम्प के खराब होने से छात्रों, शिक्षको के सामने पानी पीने की समस्या खड़ी हो गयी। जिससे ग्रामीणों,छात्रों व शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है।