नया सवेरा नेटवर्क
चार करोड़ तेईस लाख से बनी नहर एक साल भी नहीं चली
ग्रामीणों ने अधिकारियों व ठीकेदारों पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
सिरकोनी,जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में दस महीने पहले चार करोड़ तेईस लाख इकतालीस हजार की लागत से बनी नहर का माइनर टूट कर खराब हो गया। गांव के ही शिशु सिंह ने बताया की दस महीने पहले नहर का माइनर का काम खत्म हो गया था। बीच में नहर का माइनर टूटने से पूरा खेत पानी से डूब गया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा जब से नहर बनी है तब से कोई भी सिंचाई नही हो पाई है। जब इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की तो उन्होंने कहा कि क्या आपके लिए खाली बैठे है। जब समय मिलेगा तब सही कराएंगे। शिशु सिंह ने कहा कि जब निर्माण कार्य चल रहा था तभी ठीकेदार से हम लोगो ने शिकायत करते हुए पूछा था कि आप घटिया सामग्री का प्रयोग क्यों कर रहे है। जिसके उत्तर में ठीकेदार ने कहा कि हम नीचे से लेकर ऊपर तक पैसा देते हैं जिसको जो शिकायत करनी है जाकर कर दे। इस आरोप के संदर्भ में जब नहर का काम कराने वाले मुकेश सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि निर्माण के समय कोई भी रोकने नहीं आया था जो भी आरोप है वह गलत और बेबुनियाद है। अधिशासी अभियंता नहर विभाग से कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनका फोन नहीं उठा। आखिर कब तक जनता का पैसा इस तरह से बहता रहेगा यह एक बहुत बड़ा सवाल अपने आप में बनता जा रहा है। विरोध प्रदशर््ान करने वालों में शिशिर कुमार सिंह, राकेश यादव, जंग बहादुर सिंह, सत्य प्रकाश, रोहित सिंह, आयुब शेख सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
![]() |
Ad |
Ad |
![]() |
Ad |
0 टिप्पणियाँ