उत्तर व दक्षिणी का संगम है संगमम्ः सीएम | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। काशी-तमिल संगमम् में शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाबा विश्वनाथ नगरी में आज उत्तर व दक्षिणी का संगम हो रहा है। यह आयोजन आजादी के अमृत महोत्सव काल में एक भारत-श्रेष्ठ भारत को जीवंत कर रहा है। इससे दोनों संस्कृतियों और सभ्यता का पुनर्जीवन हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि काशी देश की सभी भाषाओं व संस्कृतियों का केंद्र भी है। शिव के मुख से जो दो भाषाएं निकलीं, वह तमिल और संस्कृत थीं जो अब कई भाषाओं तक विस्तार कर चुकी है। सीएम ने कहा कि तमिलनाडु की संस्कृति पूरे देश में सामाजिक समरसता के केंद्र में रही है। काशी-तमिलनाडु में भारतीय संस्कृति समान रूप से संरक्षित हैं। बनारस में काशी और तमिलनाडु में तेनकाशी एक-दूसरे के रिश्तों को जोड़ने का काम करती है।