दरगाह का फाटक खुलते ही उमड़ा जायरीनो का सैलाब | #NayaSaveraNetwork

दरगाह का फाटक खुलते ही उमड़ा जायरीनो का सैलाब | #NayaSaveraNetwork

गौसपीर दरगाह में जुटे अकीदतमंद।




नया सवेरा नेटवर्क

खुटहन,जौनपुर। दरबारे कादरिया गौसपीर दरबार का फाटक रबिवार की रात 11 बजकर 11 मिनट पर खुलते ही मस्जिद में मत्था टेकने के लिए जायरीनों का सैलाब उमड़ पड़ा। इसी के साथ यहाँ का सालाना उर्स (मेला) भी शुरू हो गया। मस्जिद के भीतर पहुँचे जायरीन कलश में रखा गुसुल का पानी लेने के लिए बेताब दिखे। मान्यता है कि पानी पीने और शरीर पर छिड़क लेने मात्र से प्रेती बाधा सहित शारीरिक रोगों का निवारण हो जाता हैं। यह उर्स प्रत्येक वर्ष रवि उस्मानी की ग्यारहवें से शुरू होकर सत्रह दिनों तक चलता हैं। इसमें देश के बिभिन्न प्रान्तों से हजारों जायरीन मत्था टेकने आते हैं। प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर केके चौबे ने बताया कि अराजक तत्वों पर बिशेष नजर रहेगी। तथा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्थानीय थाना  के अतिरिक्त व अन्य थानों के पुलिस के साथ एक प्लाटून पीएसी बल तैनात की गई हैं। जनपद मुख्यालय से लगभग 30 किमी पश्चिम गौसपुर गाँव स्थित दरगाह के बिषय में कहावत है कि इजारत शाह नगीना दोनों भाई लगभग आठ सौ वर्ष पूर्व इजारत के बगदाद शरीफ गये थे। जहाँ से उन दोनों ने एक र्इंट लाया था। गौसपीर में रात्रि विश्राम के बाद उन्हें स्वप्न में बरसात हुई कि र्इंट को इसी जगह एक रौजा की तामीर करके नस्ब कर दिया जाए। ताकि इस जमीन पर भी बगदाद शरीफ की तरह गौसपाक फैज का चश्मा जारी रहे।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad





समस्त जनपद वासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं - ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता व चेयरमैन - श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट - #NayaSaveraNetwork
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें