फ्रेशर पार्टी में विद्यार्थियों ने किया रैंप पर कैटवॉक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। युनाइटेड इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में शुक्रवार को बीसीए और बीबीए में नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं के लिए फ्रेशर फंक्शन ‘अभिनंदन 2K22 का आयोजन किया गया। यूआईएम-एफयूजीएस के प्राचार्य डॉ. देवेंद्र तिवारी ने अतिथियों व नवप्रवेशियों का स्वागत किया।
युनाइटेड ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स के वाइस चेयरमैन सतपाल गुलाटी ने छात्र-छात्राओं को कठिन परिश्रम करने और समय का सद्उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने गीत, कविता, रैंप वॉक आदि की प्रस्तुति दी। बीबीए प्रथम वर्ष से रुद्र प्रताप सिंह एवं माही दीक्षित को मिस्टर एवं मिस फ्रेशर, उत्कर्ष तिवारी एवं रिया जैन को मिस्टर एवं मिस पर्सनालिटी 2022 का खिताब मिला। वहीं, बीसीए प्रथम वर्ष से हर्ष केशरवानी एवं सयाली बी श्रीवास्तव को क्रमश: मिस्टर एवं मिस फ्रेशर और पवन पांडेय व वंशिका श्रीवास्तव को क्रमश: मिस्टर एवं मिस पर्सनालिटी चुना गया।
Ad |
![]() |
Ad |
Ad |