कार का पहिया निकल बोलेरो से टकराया, दुर्घटना में 4 की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा हादसा हो गया। आज शनिवार सुबह दो कार के भिडंत में चार लोगों की मौत हो गई। थाना सुरीर इलाके में तेज रफ्तार सियाज कार डिवाइडर से जा टकराई। सियाज के डिवाइडर से टकराने के बाद सियाज का एक पहिया निकल गया और सियाज कार में आग लग गई। इसके बाद कार के पीछे चल रही बोलेरो कार उस निकले हुए पहिए से टकराकर अनियंत्रित हो गई और बोलेरे भी पलट गई।
बोलेरे में सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक युवक और एक 6 साल की बच्ची ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। फिलहाल, चार लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। यह पहला मौका नहीं है जब यमुना एक्सप्रेसवे पर इस तरह का हादसा हुआ है। इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं जिसमें कई लोगों की जान जा चुकी है। फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है।