छात्रों ने धरनास्थल पर मनाई देव दीपावली | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। बीएचयू में फीस वृद्धि की वापसी के लिए 25 दिनों से धरना दे रहे सीवाईएसएस के छात्रों ने सोमवार को धरनास्थल पर ही देव दीपावली मनाई। कुलपति आवास के बाहर धरने पर बैठे छात्रों ने इससे पहले यहीं पर दिवाली और छठ भी मनाया था। सोमवार को छात्रों ने एक हजार दीये जलाकर देव दीपावली मनाई।