सैन्य अफसर की बेटी की संदिग्ध हालात में मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- आठ नवम्बर को मां ने गोमतीनगर थाने में अपहरण का मुकदमा कराया था
- उसी दिन बेटी घर पहुंच गई थी, उसने वैन सवार युवकों पर लगाया था आरोप
लखनऊ। पीजीआई में रहने वाली एक महिला सैन्य अधिकारी ने अपनी जिस बेटी का आठ नवम्बर को गोमतीनगर थाने में अपहरण हो जाने का मुकदमा दर्ज कराया था, उसकी संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसकी मौत के बारे में पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई थी। अब पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीजीआई कोतवाली क्षेत्र स्थित एक अपार्टमेंट में रहने वाली इन महिला सैन्य अधिकारी ने एफआईआर लिखायी थी कि उनकी बेटी आठ नवम्बर की दोपहर कपड़े खरीदने के लिये घर से निकली थी। कई घंटे तक जब वह नहीं लौटी तो उन्होंने बेटी को फोन मिलाया। मोबाइल स्विच ऑफ मिला। इसके बाद वह पीजीआई थाने पहुंची। इसी बीच उन्हें बेटी का अपहरण होने की जानकारी मिली। उन्हें यह भी पता चला कि वैन सवार लोगों ने उसे अगवा कर फन मॉल के पास फेंक कर भाग निकले थे। उसके शरीर पर चोट भी आयी थी। इसके बाद गोमतीनगर थाने में उसे अगवा कर छेड़छाड़ करने की एफआईआर दर्ज करायी गई थी।
अपहरण की पुष्टि नहीं हुई थी
इंस्पेक्टर दिनेश चन्द्र मिश्र ने बताया कि पड़ताल में युवती के बयान की पुष्टि नहीं हो सकी थी। किसी भी सीसी फुटेज में अपहरण का मामला नहीं दिखा था। अभी इस मामले की विवेचना चल ही रही थी कि पता चला कि युवती की मौत हो गई है। घर वालों ने इस बारे में कुछ नहीं बताया। पूरे मामले की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आयेंगे, उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।
Ad |