नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी स्थित ओमेक्स सिटी के पार्क में वृद्धा थक कर बैठ गई थी। जिसे सुरक्षा गार्डों ने हटने के लिए कहा था। बात नहीं मानने पर सुरक्षा गार्डों के कहने पर ड्राइवर ने महिला पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। यह आरोप वृद्धा के बेटे ने लगाया है। वहीं, पुलिस के मुताबिक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पार्क के फुटपाथ पर चढ़ गया था।
पीजीआई गजवरियनखेड़ा निवासी रामकली (60) ओमेक्स सिटी से काम करने के बाद घर लौट रहीं थीं। थकान लगने पर वह पार्क के फुटपाथ पर बैठ गई थी। उसी दौरान गार्ड आ गए। जिन्होंने रामकली को वहां से जाने के लिए कहा। बेटे सरोहन के मुताबिक मां ने थोड़ी देर आराम करने के बाद जाने की बात कही।
जिसे लेकर सुरक्षा गार्ड अभद्र व्यवहार करने लगे। वहीं, गार्डों के उकसाने पर ड्राइवर ने ट्रैक्टर महिला पर चढ़ा दिया। एडिशनल इंस्पेक्टर अनवर अहमद के मुताबिक रामकली को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके हाथ और पैर में फ्रैक्चर हुआ है। उन्होंने बताया कि शुरुआती पड़ताल में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर फुटपाथ पर चढ़ने की बात सामने आई है। फिर भी रामकली के बेटे सरोहन के लगाए आरोपों की जांच की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ