सुलतानपुर रोड पर अवैध प्लाटिंग ध्वस्त की जाएगी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। सुलतानपुर रोड पर हो रही अवैध प्लॉटिंग एलडीए ध्वस्त करेगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने शनिवार को ने सुलतानपुर रोड पर किसान पथ से सटी 700 एकड़ जमीन का निरीक्षण किया। साथ ही अंसल एपीआई की ओर से छोड़ी गई एक हजार एकड़ जमीन भी देगी। उपाध्यक्ष इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि अनाधिकृत निर्माणों को विशेष अभियान चलाकर ध्वस्त किया जाएगा।
सुलतानपुर रोड के उत्तर दिशा में किसान पथ से लगी हुई ग्राम चौरासी, मलूकपुर ढ़कवा, चुरहिया, बक्कास, दुलारमऊ, नूरपुर बेहटा आदि गांव की लगभग 700 एकड़ जमीन देखी गयी। एलडीए उपाध्यख ने इन दोनों जगहों पर भूमि को लैंड पूलिंग-अर्जन के माध्यम से टाउनशिप विकसित करने के सम्बंध में अधिकारियों को निर्देश दिये गए। उपाध्यक्ष ने बताया कि इन दोनों क्षेत्रों में अवैध प्लाटिंग और अनाधिकृत निर्माणों को विशेष अभियान चलाकर ध्वस्त कराया जाएगा, जिसके लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिये गए हैं। इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी (अर्जन) अमित राठौर, अधिशासी अभियंता संजीव कुमार गुप्ता, तहसीलदार शशिभूषण पाठक मौजूद रहे।