गुलाम नबी आजाद ने लोगों से जम्मू कश्मीर के विकास के लिए समर्थन मांगा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जम्मू। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने सभी वर्गो के लोगों से प्रदेश के सम्पूर्ण विकास के लिए समर्थन मांगा है। आजाद ने यहां पार्टी में सरपंच, पंच और राजनीतिक हस्तियों का स्वागत करते हुए सभी वर्गो से जम्मू कश्मीर के सम्पूर्ण विकास के लिए समर्थन मांगा और अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद बेरोजगारी, मुद्रास्फीति और अन्य मुद्दों के बारे में चिंता व्यक्त की। इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता आर एस चिब, विनोद मिश्रा और मोहम्मद असलम गोनी आदि मौजूद थे।
Ad |