नया सवेरा नेटवर्क
दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मैनचेस्टर यूनाइटेड छोड़ दिया है। उनका क्लब के साथ किया हुआ करार खत्म हो चुका है। क्लब के एक मालिक ने खुलासा किया करते हुए कहा- 'स्टार खिलाड़ी ने तत्काल प्रभाव के साथ इंग्लिश क्लब छोड़ दिया है।' रोनाल्डो पिछले साल मैनचेस्टर यूनाइटेडके साथ जुड़े थे। दोनों के बीच 216 करोड़ रुपए का एग्रीमेंट हुआ था। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो और इंग्लिश क्लब के बीच सब ठीक नहीं चल रहा था। 37 साल के फुटबॉलर ने पिछले हफ्ते एक इंटरव्यू में क्लब के मैनेजमेंट और मैनेजर एरिक टेन हैग पर कई आरोप लगाए थे।
स्टार फुटबॉलर (star footballer) ने कहा था- 'क्लब के कुछ लोग मुझे हटाना चाहते हैं।' रोनाल्डो यहीं नहीं रुके उन्होंने मैनेजर हैग पर एक मैच के दौरान खुद को भड़काने के आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा- 'हैग ने पिछले महीने टॉटनहम के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में 19 अक्टूबर को खेले गए मुकाबले में मुझे भड़काया था।' वे यहीं नहीं रुके...और कहा- 'मुझे लगता है कि यह उसने जानबूझकर किया है। मैं भड़काया हुआ महसूस कर रहा था। मैं उनका सम्मान नहीं करता, क्योंकि वो मेरा सम्मान नहीं करता है।'
रोनाल्डो इस समय कतर में फुटबॉल वर्ल्ड कप खेल रहे हैं। उनकी टीम पुर्तगाल का मुकाबला 24 नवंबर को घना के साथ होगा। पुर्तगाल को ग्रुप एच में घना, साउथ कोरिया और उरुग्वे के साथ रखा गया है। ओवरऑल करियर की बात करें तो रोनाल्डो ने अब तक 818 गोल दागे हैं। इसमें 701 क्लब और 117 इंटरनेशनल गोल शामिल हैं।
0 टिप्पणियाँ