नया सवेरा नेटवर्क
हेयर केयर में शैंपू और कंडीशनर का रूटीन फॉलो करना एक कॉमन चीज है। लेकिन क्या शैंपू भी बालों के झड़ने का कारण बन सकता है। ये एक तरह का मिथ भी हो सकता है। चलिए आपको बताते हैं ऐसे मिथ्स के बारे में...
- लोगों को बीच मिथ फैली हुई है कि बालों को रोज नहीं धोना चाहिए। एक्सपर्ट कहते हैं कि बालों को रोजाना धोना चाहिए, इससे स्कैल्प पर मौजूद गंदगी आसानी से दूर होती है।
- बालों के लिए शैंपू सही नहीं होता है, ये भी एक तरह की मिथ है। हेयर टाइप का ध्यान रखकर चुना गया शैंपू स्कैल्प से ऑयल और गंदगी को दूर किया जा सकता है।
- शैंपू को न बदलना एक तरह की मिथ है। किसी के सुझाए हुए या ट्रेंड में चल रहे शैंपू को लगातार यूज करना गलत होता है। आपको तब तक शैंपू बदलते रहना चाहिए, जब तक ये आपके बालों को फायदा न पहुंचे।
- रोजाना शैंपू का इस्तेमाल बालों के गिरने का कारण बनता है। एक्सपर्ट की मानें तो ये भी एक तरह की मिथ है। एक अच्छा शैंपू स्कैल्प को क्लियर रखता है और इससे बाल भी हेल्दी बनते हैं।
0 टिप्पणियाँ