शालिनी की हैट्रिक से फुटबाल नर्सरी ने जीती स्टेट लीग | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। शालिनी की शानदार हैट्रिक से फुटबाल नर्सरी ने लालपुर एफसी को 3-0 से आसानी से हराकर खेलो इंडिया अंडर-17 गर्ल्स स्टेट लीग जीत ली।
सिगरा स्टेडियम में शुक्रवार को पूरे मैच में फुटबॉल नर्सरी का वर्चस्व देखने को मिला। शालिनी ने खेल के 14वें मिनट में बेहतरीन गोल कर फुटबाल नर्सरी को बढ़त दिला दी। 23वें मिनट में आंचल पटेल के शानदार क्रॉस पर शालिनी ने गोलकर अंतर को बड़ा कर दिया।
दूसरे हाफ के 45वें मिनट में शालिनी ने टीम के लिए तीसरा गोल किया। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश फुटबाल संघ के अध्यक्ष अरविंद मेनन थे। उन्होंने विजेता और उप विजेता टीम को ट्रॉफी सौंपी। उन्होंने पोलियो से पीड़ित फुटबॉलर रितिका का हाल जाना। इस मौके पर संघ के महासचिव मो. शाहिद, भूपेंद्र सिंह, राना अनवर, भैरव दत्त, चित्तहर प्रसाद, श्यामजी गुप्ता, इशरत अली, अभिषेक, जियालाल सोनकर, इरशाद अहमद मौजूद थे।