नया सवेरा नेटवर्क
सुजानगंज,जौनपुर। क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण मे ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक के परिषदीय बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ जॉइंट खण्ड विकास अधिकारी राज कुमार तिवारी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी अरविन्द कुमार पाण्डेय द्वारा सरस्वती पूजन एवं माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात न्याय पंचायत वार टीमो ने अपने झंडे के साथ परेड किया। खण्ड विकास अधिकारी ने फीता काटकर खेल का शुभारंभ किया। 50 मीटर प्राथमिक की दौड़ में बालक वर्ग में गौरव तासपुर बालिका वर्ग में शिवानी यादव खुजीडीह प्राथमिक 100मीटर में बालक गौरव एवम बालिका वर्ग में काजल गौड़ सुल्तानपुर ने बाजी मारी। 100 मीटर की जूनियर बालिका एवम बालक वर्ग मे यूपीएस वेलवार की रूचि पाल व उमलेश बिन्द ने बाजी मारी। 200 मीटर जूनियर वर्ग में अनन्या यादव कम्पोजिट बौरई ने बाजी मारी,बालक वर्ग में अजय यादव विश्राम का पूरा प्रथम स्थान पर रहे। कबड्डी जूनियर बालिका वर्ग में यूपीएस सराय खानी ने बाजी मारी।सांस्कृतिक कार्यक्रम में यूपीएस सुजानगंज एवम कम्पोजिट खुजीडीह ने बाजी मारी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी राज कुमार तिवारी ने कहा कि बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है इससे छात्र छात्राओं के विकास का मार्ग प्रशस्त होता है,खेलकूद बच्चो में अनुशासन,टीम वर्क और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा उत्पन्न करती है। कार्यक्रम में अजय कुमार सिंह अध्यक्ष, धर्मेंद्र कुमार सिंह ,राम लली, प्रभाकर शुक्ल, दिनेश प़ताप सिंह के साथ क्षेत्र से आए हुए छात्र छात्राओं के साथ अध्यापक एवं अध्यापिकाये मौजूद रही।
 |
Ad |
 |
Ad |
 |
Ad
|
0 टिप्पणियाँ